‘‘शीर्ष च्यवनप्राश’’ सोना, चाँदी, केसर तथा मोती की शक्ति से भरपूर है, शारीरिक शक्ति, स्फूर्ति, प्रतिरक्षा क्षमता एवं स्वास्थ्यबर्धक प्रभावशाली स्वादिष्ट मिश्रण है। इसे प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों मकरध्वज, पीपली, जावित्री, जायफल, अभ्रक भस्म, बंग भस्म, लौह भस्म व अन्य 45 शरीर के लिए आवश्यक जड़ी-बूटियों से तैयार किया गया है। च्यवनप्राश हर मौसम में फायदेमंद होता है लेकिन इसे सर्दियों में खाने से ज्यादा फायदा होता है। शरीर की आम बीमारियों व सर्दी जुकाम से बचने में यह उपयोगी है। ‘‘शीर्ष च्यवनप्राश’’ के निरन्तर इस्तेमाल से शरीर हृष्ट-पुष्ट बनता है।
‘‘शीर्ष च्यवनप्राश’’ के नियमित सेवन से लाभ :-
1. इसका सेवन करने से शरीर में रोगों से लड़ने की प्रतिरक्षा क्षमता (Immunity power) बढ़ती है।
2. इसके इस्तेमाल से पाचन तन्त्र मजबूत होता है।
3. नियमित प्रयोग से सर्दी-जुकाम दूर कर शरीर को स्वस्थ रखता है।
4. हृदय एवं फेफड़ों की कार्यप्रणाली को दुरस्त रखने में उपयोगी है।
5. रक्त को शुद्ध कर त्वचा के रोगों में प्रभावी है।
6. यह हमारे शरीर में रक्त चाप (Blood Pressure) को सामान्य बनाये रखने में भी मदद करता है।
7. कोलेस्ट्राॅल लेवल को संतुलित करता है।
8. ‘‘शीर्ष च्यवनप्राश’’ में मौजूद जड़ी-बूटियाँ और उनके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण मस्तिष्क को तेज बनाते है।
9. यौन सम्बन्धी बीमारियों में इसका सेवन काफी फायदेमंद है।
10. अचानक बदलते मौसम की बीमारियों में यह इम्युनिटी बूस्टर का काम करता है।
11. बालों के स्वस्थ विकास में सहायक है।
उपयोग :-
1. एक चम्मच हर रोज नियमित रूप से दिन में दो बार उपयोग करें।
2. अच्छे परिणाम के लिए एक गिलास गुनगुने दूध के साथ इसका इस्तेमाल करें।
3. छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं, डायबिटीज व गुर्दे के मरीज इसका सेवन डाॅक्टर से पूछकर करें।