ब्राइटो मास्टर टाॅयलेट क्लीनर
<< Show All Products
‘‘ब्राइटो मास्टर टाॅयलेट क्लीनर’’ शौचालय को स्वच्छ करने में अत्यन्त प्रभावकारी है। यह कठिन दागों को हटाने तथा 99.9% कीटाणुओं को नष्ट करने में शक्तिशाली है। यह न केवल शौचालय को साफ-सुथरा बनाता है बल्कि शौचालय और उसके चारों ओर की दुर्गन्ध को भी हटाता है। ब्राइटो मास्टर टाॅयलेट क्लीनर कई रासायनिक पदार्थों से निर्मित तरल द्रव है जो शौचालय की सतह में जाकर रिम तथा यू-बैन्ड की अन्दरूनी सफाई करता है। यह आपके शौचालय (Toilet Bowl) के रंग या चमक को कम नही करता है और सैप्टिक टैंक पर भी विपरीत प्रभाव नही डालता है। प्रत्येक बार इसको इस्तेमाल करने में चूने एवं पीले दागों से मुक्त बेहतर साफ, स्वच्छ एवं चमकदार शौचालय पायेंगे। यह साधारण ब्लीच, एसिड एवं फिनायल से कई गुना बेहतर है। यह भारतीय पद्धति के शौचालयों के लिये भी उपयुक्त है।
उपयोग सूचना:-
ब्राइटो मास्टर टाॅयलेट क्लीनर को दबाकर द्रव निकालें और शौचालय के चारो ओर फैलायें तथा रिम के अन्दर भी डालें। 20 मिनट तक छोड़ दें, इसके बाद ब्रश से हल्के से साफ करें और पानी से फ्लश करें /धोयें।
लाभ/प्रभाव:-
- कठिन दागों को हटाता है।
- 99.9% कीटाणुओं को नष्ट करता है।
- शौचालय को साफ-सुथरा बनाता है।
सावधानियाँ:-
- केवल शौचालय (Toilet Bowl) में प्रयोग करें।
- इसे बन्द रखें तथा बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
- यदि आँखों या त्वचा से आकस्मिक सम्पर्क हो जाता है तो तुरन्त अधिक पानी से धोयें तथा चिकित्सक से सलाह लें। यदि निगल लिया है तो मुंह को पानी से तुरन्त धोयें (यदि व्यक्ति चेतन अवस्था में है) तथा उल्टी के लिये प्रेरित न करें। तुरन्त चिकित्सक से सलाह लें तथा उन्हें यह कन्टेनर अथवा लेबल दिखायें।